scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशBJP ने TMC पर लगाया आदिवासी महिलाओं से ‘दंडवत परिक्रमा’ कराने का आरोप, एनसीएसटी ने दिए जांच के आदेश

BJP ने TMC पर लगाया आदिवासी महिलाओं से ‘दंडवत परिक्रमा’ कराने का आरोप, एनसीएसटी ने दिए जांच के आदेश

मजूमदार ने आरोप लगाया कि उनके बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी परिवारों के करीब 200 लोग छह अप्रैल को भाजपा में शामिल हुए थे, जो तृणमूल नेतृत्व के एक वर्ग को नागवारा गुजरा.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कुछ नेताओं द्वारा आदिवासी महिलाओं को ‘‘दंडवत परिक्रमा’’ करने के लिए मजबूर करने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है.

टीएमसी नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने आदिवासी महिलाओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की सजा के रूप में ‘‘दंडवत परिक्रमा’’ करवाई.

एनसीएसटी ने पश्चिम बंगाल पुलिस को एक नोटिस जारी कर मामले से जुड़े तथ्यों और अभी तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को आयोग को पत्र लिखकर मामले की जांच करने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी.

इस पत्र में टीएमसी के कुछ नेताओं पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बीजेपी में शामिल हुईं आदिवासी महिलाओं से सजा के रूप में दंडवत परिक्रमा कराई. बाद में टीएमसी में जबरन शामिल कराया गया.

उन्होंने लिखा, तापन गोफानगर निवासी मार्टिना किस्कू, शिउली मार्डी, ठकरान सोरेन और मालती मुर्मू बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हुए थे. यह सभी दलित समुदाय से आते हैं.

एनसीएसटी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रमुख मनोज मालवीय को नोटिस भेजा. नोटिस में कहा गया है कि आयोग ने मामले की जांच करने का फैसला किया है और वह (मालवीय) ‘‘तीन दिन’’ के भीतर आरोपों पर की गई कार्रवाई पर तथ्यों की जानकारी’’ दें.

एनसीएसटी ने कहा कि यदि पश्चिम बंगाल पुलिस प्रमुख निर्धारित समय में जवाब देने में नाकाम रहे, तो वह व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए समन जारी करेगा.

मजूमदार ने आरोप लगाया कि उनके बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी परिवारों के करीब 200 लोग छह अप्रैल को भाजपा में शामिल हुए थे, जो तृणमूल नेतृत्व के एक वर्ग को नागवारा गुजरा.

उन्होंने दावा किया कि तृणमूल के ‘‘गुंडों’’ ने उन परिवारों पर दबाव डाला और उनमें से कुछ को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए मजबूर किया.

बीजेपी ने आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने तापन गोफानगर के चार नागरिकों को जबरन ‘‘दंडवत परिक्रमा’’ करने के लिए मजबूर किया.

मजूमदार ने आरोप लगाया कि ‘‘अमानवीय मध्ययुगीन काल की निरंकुशता’’ का एक उदाहरण पेश करते हुए गरीब आदिवासी महिलाओं को भाजपा में शामिल होने की सजा के रूप में करीब एक किलोमीटर तक ‘‘दंडवत परिक्रमा’’ करने के लिए मजबूर किया गया.

उन्होंने कहा कि ‘‘दंडवत परिक्रमा’’ के बाद इन आदिवासी महिलाओं को जिला पार्टी कार्यालय में तृणमूल का झंडा दिया गया.

मजूमदार ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर यह आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तृणमूल के नेताओं ने पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, खासकर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलितों के उत्थान के लिए इतना कुछ कर रहे हैं और देश की राष्ट्रपति आदिवासी समुदाय से जुड़ी एक महिला हैं.


यह भी पढ़ेंः भारत में ‘डेमोग्राफिक चेंज’ को लेकर चिंतित हिंदू राइट प्रेस ने उठाया सवाल- क्या है अल्पसंख्यक की परिभाषा


 

share & View comments