scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशभाजपा ने दिल्ली स्थित विचारक संस्था पर ‘झूठे आंकड़े’ देने का आरोप लगाया

भाजपा ने दिल्ली स्थित विचारक संस्था पर ‘झूठे आंकड़े’ देने का आरोप लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कांग्रेस पर ‘वोट चोरी’ के बारे में “निराधार” दावे करने और दिल्ली स्थित एक विचारक संस्था के साथ मिलीभगत करके निर्वाचन आयोग को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

भाजपा ने दावा किया कि विचारक संस्था को “राष्ट्रीय हित के खिलाफ” काम करने वाले राजनीतिक दलों के माध्यम से देश में चुनावों में हस्तक्षेप करने के लिए विदेशी धन मिलता है।

यह तब हुआ जब चुनाव विश्लेषक और ‘सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज’ (सीएसडीएस) के प्रोफेसर संजय कुमार ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पिछले साल के महाराष्ट्र चुनावों से संबंधित राज्य की दो विधानसभा सीटों के मतदाता आंकड़े को साझा किया और मंगलवार को इसे हटा दिया। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग मंच पर गलत आंकड़े पोस्ट करने के लिए माफी मांगी।

पोस्ट में दावा किया गया था कि राज्य के चुनावों में दो विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की संख्या में 2024 के आम चुनावों की तुलना में उल्लेखनीय कमी आई है। दोनों चुनाव लगभग छह महीने के अंतराल पर हुए थे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुमार पर ‘एक्स’ पर “गलत आंकड़े” पोस्ट करने के लिए निशाना साधा और दावा किया कि विपक्ष ने निर्वाचन आयोग को निशाना बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया है, तथा इसे “खतरनाक खेल” करार दिया।

भाटिया ने आरोप लगाया, “यह सर्वेक्षण संस्था (सीएसडीएस) राहुल गांधी जैसे नेताओं के हाथों की कठपुतली मात्र है, जो लोगों का विश्वास नहीं जीत पाए। उन्हें ऐसी संस्था चाहिए जो झूठे आंकड़े और तथ्य उपलब्ध करा सके ताकि वे निराधार आरोप लगा सकें।”

उन्होंने आगे आरोप लगाया, “यह उन दलों के माध्यम से भारत में चुनावों में हस्तक्षेप करने के लिए विदेशी धन प्राप्त करता है जो राष्ट्रीय हित के खिलाफ काम करते हैं, हमारी सेना पर सवाल उठाते हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कुमार ने ‘एक्स’ पर जो झूठ पोस्ट किया था, वह 40 घंटे तक वहां रहा और अफवाहें फैलाता रहा।

भाटिया ने आरोप लगाया, “कांग्रेस नेता पवन खेड़ा इस पर ट्वीट करते हैं और फिर उसे डिलीट कर देते हैं। राहुल गांधी के निराधार आरोप भी सीएसडीएस के आंकड़ों पर आधारित हैं।”

उन्होंने कहा, “यह एक आपराधिक लापरवाही है… इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या राहुल गांधी देश से माफी मांगेंगे?”

मंगलवार को अपनी पोस्ट हटाते हुए, कुमार ने ‘एक्स’ पर लिखा, “महाराष्ट्र चुनावों से संबंधित ट्वीट्स के लिए मैं तहे दिल से माफी चाहता हूं। 2024 के लोकसभा और 2024 के विधानसभा चुनावों के आंकड़ों की तुलना करते समय त्रुटि हुई। पंक्ति में दिए गए आंकड़ों को हमारी डेटा टीम ने गलत पढ़ा था।”

उन्होंने कहा कि ट्वीट को अब हटा दिया गया है और “मेरा किसी भी तरह की गलत सूचना फैलाने का कोई इरादा नहीं था”।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments