scorecardresearch
Wednesday, 2 April, 2025
होमदेशवक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करेगी बीजद

वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करेगी बीजद

Text Size:

भुवनेश्वर, दो अप्रैल (भाषा) संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बहस शुरू होने के बीच ओडिशा की विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) ने बुधवार को कहा कि वह इस विवादास्पद विधेयक का विरोध करेगी।

पार्टी ने कहा कि उसने विधेयक में शामिल करने के लिए कुछ सुझाव दिए थे जिन्हें खारिज कर दिया गया।

बीजद के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि बीजद विधेयक का विरोध करेगी।

बीजद के राज्यसभा में सात सदस्य हैं।

हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाली क्षेत्रीय पार्टी का लोकसभा में कोई सदस्य नहीं है।

पात्रा ने कहा कि बीजद के राज्यसभा सांसद मुजीबुल्ला खान इस मामले पर बहस के दौरान संसद में पार्टी की ओर से बोलेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी विधेयक से संतुष्ट नहीं है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त ससंदीय समिति के बाद केंद्र ने विधेयक के कुछ बिंदुओं में संशोधन किया है।

बीजद नेता ने कहा कि विधेयक राज्य सरकार को वक्फ भूमि की स्थिति निर्धारित करने में व्यापक अधिकार प्रदान करता है, जिससे अनुचित हस्तक्षेप हो सकता है।

उन्होंने सभी समुदायों के अधिकारों की रक्षा करने और पारदर्शी तथा न्यायपूर्ण शासन सुनिश्चित करने के लिए बीजद की प्रतिबद्धता को दोहराया।

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments