scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशबीजद ने ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के लिए दो और प्रमुख नेताओं को निलंबित किया

बीजद ने ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के लिए दो और प्रमुख नेताओं को निलंबित किया

Text Size:

भुवनेश्वर, 16 जनवरी (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के आरोप में शुक्रवार को दो और प्रमुख नेताओं को निलंबित करते हुए पार्टी सदस्यों को अनुशासन और एकता बनाए रखने का स्पष्ट संदेश दिया।

निलंबित नेताओं में जाजपुर जिले की जिला परिषद की अध्यक्ष नलिनी प्रभा जेना और पार्टी की जाजपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष गणेश्वर बराल शामिल हैं।

यह कदम दो विधायकों – अरविंद मोहपात्रा (केंद्रपाड़ा जिले के पटकुरा) और सनातन महाकुड (क्योंझर जिले के चंपुआ) को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित किए जाने के एक दिन बाद उठाए गए हैं।

पटनायक द्वारा 12 जनवरी से पार्टी विधायकों के साथ की गई तीन दौर की बैठकों के बाद यह निलंबन की कार्रवाई की गई हैं और अब तक वह 29 विधायकों से मिल चुके हैं।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments