भुवनेश्वर, 26 जुलाई (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से राज्य में ओडिशा सरकार द्वारा संचालित छात्रावासों में लड़कियों के कथित यौन शोषण की जांच के लिए न्यायिक निगरानी में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आग्रह किया।
विपक्षी दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां नयापल्ली स्थित आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा।
बीजद ने यह कदम कंधमाल जिले के अलग-अलग सरकारी आवासीय विद्यालयों की दो लड़कियों के गर्भवती होने की बात सामने आने के एक दिन बाद उठाया है।
बीजद ने ज्ञापन में कहा, ‘‘हम ऐसे सभी मामलों में न्यायिक कार्यवाही की जांच और निगरानी के लिए न्यायिक निगरानी में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की सिफारिश करते हैं। हम राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से आग्रह करते हैं कि वह राज्य सरकार को अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के छात्रावास निगरानी ढांचे में आमूल-चूल परिवर्तन सहित प्रणालीगत नीतिगत सुधार करने की सलाह दे।’’
विपक्षी पार्टी ने दावा किया कि रायगढ़ा, मयूरभंज और कंधमाल में सरकारी छात्रावासों में कम से कम चार लड़कियों के गर्भवती होने की बात सामने आई है।
भाषा शोभना माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.