scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशबीजद ने स्वतंत्रता सेनानी रमा देवी की 125वीं जयंती की 'उपेक्षा' करने के लिए सरकार की आलोचना की

बीजद ने स्वतंत्रता सेनानी रमा देवी की 125वीं जयंती की ‘उपेक्षा’ करने के लिए सरकार की आलोचना की

Text Size:

भुवनेश्वर, तीन दिसंबर (भाषा) ओड़िशा में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी रमा देवी की 125वीं जयंती मनाने के तरीके के लिये प्रदेश सरकार की आलोचना की। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी एवं अन्य नेताओं ने विधानसभा परिसर में उनकी मूर्ति पर फूल चढ़ाए।

शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए बीजद के उपनेता प्रसन्ना आचार्य ने नाराजगी जतायी और कहा कि सरकार इस वर्ष की शुरुआत में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादे के अनुसार वर्षगांठ को ‘उचित तरीके’ से मनाने में विफल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी घोषणा भूल गई और एक ऐसी महान हस्ती की उपेक्षा की, जिसने 1921 में स्वतंत्रता संग्राम के लिए अपने सारे आभूषण महात्मा गांधी को दान कर दिए थे।

इसपर, विधानसभा की अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क तथा संस्कृति विभाग नियमित रूप से प्रख्यात हस्तियों की स्मृति में दिवस मनाते हैं और ‘ऐसा करते रहेंगे’।

इससे पहले, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष पाढ़ी, उपमुख्यमंत्री पार्वती परीदा, स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग और अन्य लोगों ने रमा देवी को पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके बाद, मुख्यमंत्री माझी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ओडिशा की प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, नारी शक्ति की प्रतीक और सामाजिक कार्यकर्ता, रमा देवी चौधरी की जयंती के अवसर पर उन्हें हार्दिक नमन। मातृभूमि के लिए उनका बलिदान, निडर संघर्ष और अद्वितीय साहस सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।’

भाषा तान्या रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments