scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशक्योंझर में जिला परिषद चुनाव में बीजद उम्मीदवार का निधन, चुनाव स्थगित होने की संभावना

क्योंझर में जिला परिषद चुनाव में बीजद उम्मीदवार का निधन, चुनाव स्थगित होने की संभावना

Text Size:

क्योंझर (ओडिशा), 29 जनवरी (भाषा) ओडिशा के क्योंझर जिले में एक स्थानीय चुनाव स्थगित होने की संभावना है क्योंकि जिला परिषद चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ बीजद के उम्मीदवार का शनिवार को निधन हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

घाटगांव प्रखंड के जोन 8 से जिला परिषद सदस्य के लिए बीजद उम्मीदवार अनादि चरण सिंह बीमार पड़े और उनका निधन हो गया।

उनके बेटे सुधरंजन सिंह ने कहा, ‘‘पिताजी कुछ दिनों से सर्दी, शरीर में दर्द और सिरदर्द से पीड़ित थे। शुरू में, हमने उनका घर पर इलाज किया, लेकिन जब उनके स्वास्थ्य में सुधार के कोई संकेत नहीं दिखे, तो हमने उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया। फिर उनके ठीक होने के लक्षण दिखे और उन्हें शनिवार को छुट्टी दी जानी थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, जब हम उनकी छुट्टी की तैयारी कर रहे थे, उन्होंने सुबह करीब 10 बजे सीने में दर्द की शिकायत की। उन्हें तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। डॉक्टरों ने उन्हें क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर किया लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।’’

राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि वह जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव स्थगित करने पर फैसला करेगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पांच चरणों में 16 फरवरी से 24 फरवरी तक होने हैं।

भाषा. अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments