scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशबीजद ने छात्र और युवा शाखा के अध्यक्षों की नियुक्ति की

बीजद ने छात्र और युवा शाखा के अध्यक्षों की नियुक्ति की

Text Size:

भुवनेश्वर, 26 अगस्त (भाषा) ओडिशा में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने मंगलवार को अपने छात्र एवं युवा शाखा के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की।

बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक द्वारा हस्ताक्षरित एक कार्यालय आदेश के अनुसार, इप्सिता साहू को बीजू छात्र जनता दल (बीसीजेडी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

देबेश आचार्य को बीसीजेडी का वरिष्ठ महासचिव (छात्र मामले) नियुक्त किया गया, जबकि देबी रंजन त्रिपाठी, शुभाशीष खुंटिया और सौविक बिस्वाल को महासचिव (छात्र मामले) बनाया गया।

चिन्मय साहू को बीजू युवा जनता दल (बीवाईजेडी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

ब्योमकेश रे को बीवाईजेडी का वरिष्ठ महासचिव (युवा मामले) नियुक्त किया गया तथा राजेंद्र कुमार साहू, अमरेश पत्री और संजीत मोहंती को महासचिव (युवा मामले) नियुक्त किया गया।

नियुक्तियों की घोषणा के बाद इप्सिता और चिन्मय ने पटनायक से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments