scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशबिट्स पिलानी आंध्र प्रदेश में ‘एआई प्लस’ परिसर स्थापित करेगा: मुख्यमंत्री नायडु

बिट्स पिलानी आंध्र प्रदेश में ‘एआई प्लस’ परिसर स्थापित करेगा: मुख्यमंत्री नायडु

Text Size:

अमरावती, 14 जुलाई (भाषा) राजस्थान के पिलानी में स्थित मशहूर डीम्ड विश्वविद्यालय बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (बिट्स-पिलानी) आंध्र प्रदेश में अपना पहला ‘एआई प्लस’ परिसर स्थापित करने जा रहा है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कृत्रिम मेधा (एआई) परिसर स्थापित करने के लिए आंध्र प्रदेश का चयन करने के लिए आदित्य बिरला समूह के चेयरमैन और बिट्स-पिलानी के कुलाधिपति कुमार मंगलम बिरला का आभार प्रकट किया।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नायडू ने कहा, ‘‘ यह परिसर विश्वस्तरीय शैक्षणिक और औद्योगिक अनुभव प्रदान करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एआई, डेटा साइंस, रोबोटिक्स, साइबर-फिजिकल सिस्टम और कम्प्यूटेशनल भाषा विज्ञान में अत्याधुनिक कार्यक्रमों के साथ, यह परिसर अंतरराष्ट्रीय अनुभव और उद्योग इंटर्नशिप के साथ शिक्षा का एक गतिशील और वैश्विक मॉडल पेश करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश एआई आधारित शिक्षा का केंद्र बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि यह संस्थान वैश्विक उद्योगों के लिए नेतृत्वकर्ता तैयार करने के साथ ही स्थानीय रोज़गार, नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र और आर्थिक अवसर को भी मजबूती प्रदान करेगा।

नायडू ने आगे कहा कि बिट्स-पिलानी का निवेश नये-युग की शिक्षा के लिए आंध्र प्रदेश की तत्परता का सूचक है।

भाषा

मनीषा संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments