scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशबिश्नोई संगठन ने PM को लिखा पत्र, कहा- नामीबिया से लाए गए चीतों को खिलाया जा रहा हिरण

बिश्नोई संगठन ने PM को लिखा पत्र, कहा- नामीबिया से लाए गए चीतों को खिलाया जा रहा हिरण

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कुलदीप बिश्नोई ने हाल ही में भारत में फिर से बसाए गए चीतों को हिरण खिलाए जाने संबंधी 'खबरों' का भी हवाला दिया.

Text Size:

जोधपुर: बिश्नोई समुदाय के एक संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दावा किया है कि हाल ही में नामीबिया से लाए गए चीतों को खिलाने के लिए मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में हिरणों को ‘मारा’ जा रहा है. संगठन ने कहा कि यह प्रथा समाप्त होनी चाहिए.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कुलदीप बिश्नोई ने हाल ही में भारत में फिर से बसाए गए चीतों को हिरण खिलाए जाने संबंधी ‘खबरों’ का भी हवाला दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘चीतों के भोजन हेतु चीतल व हिरण भेजने की सूचनाएं आ रही हैं, जो अति निंदनीय है. मेरा केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि राजस्थान में विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे हिरणों की प्रजाति और बिश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए इस मामले की जांच करवाई जाए और अगर ऐसा है तो तुरंत इस पर रोक लगाई जाए.’

बिश्नोई समुदाय आमतौर पर काले हिरण और वन्यजीवों के प्रति श्रद्धा रखने के लिए जाना जाता है.

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने अपने पत्र में कहा है कि इस प्रथा के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है क्योंकि वह प्रजाति को खतरों से बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: ‘तरबूज’ ‘सेंटरफ्रूट चुईंगम’ T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की जर्सी का फैंस क्यों उड़ा रहे हैं मजाक


share & View comments