scorecardresearch
Monday, 15 September, 2025
होमदेशविधानमंडलों की महिला सशक्तीकरण संबंधी समितियों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे बिरला

विधानमंडलों की महिला सशक्तीकरण संबंधी समितियों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे बिरला

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आगामी रविवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में संसद और राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र के विधानमंडलों की महिला सशक्तीकरण संबंधी समितियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बिरला इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और एक स्मारिका का विमोचन भी करेंगे।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नज़ीर, राज्य के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और कई अन्य लोग इसमें शामिल होंगे।

आंध्र प्रदेश सरकार के मंत्री, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य तथा संसद और राज्य/संघ राज्य क्षेत्र विधानमंडलों की महिला सशक्तीकरण संबंधी समितियों के सभापति और सदस्य इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इस दो दिवसीय सम्मेलन (14-15 सितंबर) में पूरे देश से 100 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन का विषय ‘उभरती प्रौद्योगिकियों की चुनौतियों का सामना करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना’ है।

सम्मेलन में भारत में डिजिटल क्षेत्र में हो रही प्रगति, कृत्रिम मेधा (एआई) , मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, रोबोटिक्स, क्वांटम कंप्यूटिंग, जैव प्रोद्योगिकी और साइबर सुरक्षा के अवसरों और जोखिमों तथा महिलाओं पर उनके प्रभावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा ।

भाषा हक माधव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments