scorecardresearch
Thursday, 7 August, 2025
होमदेशबिरला ने जापानी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर को महिला आरक्षण अधिनियम, बजट के बारे में अवगत कराया

बिरला ने जापानी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर को महिला आरक्षण अधिनियम, बजट के बारे में अवगत कराया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को संसद भवन परिसर में जापान की प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) के स्पीकर नुकागा फुकुशिरो के साथ बैठक की और उन्हें महिला आरक्षण अधिनियम तथा केंद्रीय बजट के बारे में अवगत कराया।

जापानी संसदीय शिष्टमंडल भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर है।

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बिरला ने भारतीय संसद की नारी सशक्तीकरण के प्रति प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए फुकुशिरो को सूचित किया कि नए संसद भवन के पहले सत्र में नारी शक्ति वंदन अधिनियम सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए।

बजट को लेकर बिरला ने इस बात का उल्लेख किया कि कैसे हर क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को लेकर कहा, ‘‘दोनों सभ्यताओं में बौद्ध धर्म की साझी विरासत है जो दोनों देशों के नागरिकों को आपस में जोड़ती है।’’

भारत और जापान के सांझे लोकतंत्र मूल्यों का उल्लेख करते हुए बिरला ने जापानी शिष्टमंडल को सूचित किया कि इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में लगभग 65 करोड़ लोगों ने भाग लिया था तथा हर संसदीय क्षेत्र में औसतन 20 से अधिक मतदाता होते हैं।

भाषा हक हक देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments