बेंगलुरु, 28 फरवरी (भाषा) कर्नाटक के बेल्लारी, चिक्कबल्लापुर और रायचूर जिलों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रायचूर के मानवी तालुक, चिक्कबल्लापुर के चिक्कबल्लापुर तालुक और बेल्लारी के संदूर तालुक में कुक्कुट पक्षियों में बर्ड फ्लू (एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा) के मामले सामने आए हैं।
अधिकारी ने हालांकि बताया कि राज्य में अब तक मनुष्यों में बर्ड फ्लू के किसी मामले की खबर नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पशुपालन एवं पशु चिकित्सा सेवा विभाग ने मृत पक्षियों के नमूने एकत्र कर भोपाल स्थित केंद्रीय प्रयोगशाला भेजे थे, जहां पुष्टि हुई कि पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है।
उन्होंने कहा कि ऐहतियाती उपायों के तहत पशुपालन विभाग ने उन स्थानों के तीन किलोमीटर के दायरे में पक्षियों को मारना शुरू कर दिया है जहां बर्ड फ्लू के मामले पाए गए हैं।
उन्होंने कहा, “हमने निगरानी बढ़ा दी है और उन नजदीकी अस्पतालों में पृथक बिस्तरों की सुविधा स्थापित की है जहां बर्ड फ्लू के मामले पाए गए हैं।”
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने लोगों से न घबराने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि राज्य के स्वास्थ्य और पशुपालन विभागों के समन्वय से संबंधित जिला अधिकारी ऐहतियाती कदम उठा रहे हैं।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.