scorecardresearch
Saturday, 1 March, 2025
होमदेशबर्ड फ्लू: कर्नाटक के तीन जिलों में बड़े पैमाने पर पक्षियों को मारा गया

बर्ड फ्लू: कर्नाटक के तीन जिलों में बड़े पैमाने पर पक्षियों को मारा गया

Text Size:

बेंगलुरु, एक मार्च (भाषा) कर्नाटक के तीन जिलों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़े पैमाने पर पक्षियों को मारना शुरू कर दिया है और पूरे राज्य, खासकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सीमा से लगे जिलों में निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एवियन इन्फ्लूएंजा (एआई) को बर्ड फ्लू के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्राणीजन्य रोग है जो मुख्य रूप से कुक्कुटों को प्रभावित करता है और कभी-कभी मनुष्यों और सूअरों सहित स्तनधारियों में भी फैल सकता है।

उन्होंने बताया कि रायचूर के मानवी तालुक, चिक्कबल्लापुर के चिक्कबल्लापुर तालुक और बेल्लारी के संदूर तालुक में कुक्कुटों में बर्ड फ्लू (एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा) के मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक मनुष्यों में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है।

एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक अंसार अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भोपाल स्थित एनआईएचएसएडी प्रयोगशाला में कुरेकुप्पा, बेल्लारी जिला और चिक्कबल्लापुर जिले के क्षेत्रीय कुक्कुट प्रजनन एवं प्रशिक्षण केंद्रों में एच5एन1 की पुष्टि की गई।

पशुपालन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद संक्रमित स्थल के आसपास के 3 किलोमीटर के दायरे को ‘‘संक्रमित क्षेत्र’’ करार दिया गया।

वरिष्ठ अधिकारी ने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि चिक्कबल्लापुर में शुक्रवार (28 फरवरी) को 292 कुक्कुटों को मार दिया गया और 64 अंडे नष्ट कर दिए गए।

इसी तरह, बेल्लारी में 1,020 कुक्कुटों को मार दिया गया लेकिन वहां अंडों को नष्ट नहीं किया गया।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments