scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगुजरात के तट से टकराया साइक्लोन बिपरजॉय, 22 घायल 940 गांव अंधेरे में डूबे

गुजरात के तट से टकराया साइक्लोन बिपरजॉय, 22 घायल 940 गांव अंधेरे में डूबे

गुरुवार को गुजरात के तटीय क्षेत्र में चक्रवात बिपरजॉय के आने के बाद, जैसे ही तेज़ हवाएं चलनी शुरू हुईं द्वारका में पेड़ उखड़ गए और होर्डिंग्स गिर गईं.

Text Size:

गांधीनगर: गुरुवार को साइक्लोन बिपरजॉय के गुजरात तट से टकराने पर कम से कम 22 लोग घायल हो गए, जबकि बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, 23 जानवरों की भी मौत हो गई और गुजरात में विभिन्न स्थानों पर तेज हवाओं के साथ 524 से अधिक पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे लगभग 940 गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई. जैसे ही तूफान के पहुंचने की प्रक्रिया शुरू हुई, राज्य के सौराष्ट्र और कच्छ तटों पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई.

अधिकारियों ने कहा कि कई राहत और बचाव दल अलर्ट पर हैं क्योंकि हजारों लोगों को गुजरात में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

जरात के राहत आयुक्त आलोक सिंह ने कहा, “तूफान के कारण लगभग 22 लोग घायल हो गए हैं. अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है. 23 जानवरों की मौत हो गई है, 524 पेड़ गिर गए हैं, और बिजली के खंभे भी गिर गए हैं, जिससे बिजली नहीं है.”

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, कुछ घंटों तक लैंडफॉल जारी रहने की उम्मीद है क्योंकि तूफान की आंख (जो लगभग 50 किमी व्यास की है) भूमि को पार कर जाएगी.

आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि चक्रवात बिपारजॉय बेहद गंभीर चक्रवात के रूप में सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र से आगे बढ़ रहा है.

कई दिनों से अरब सागर के ऊपर बना चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के तटीय इलाके में दस्तक दे चुका है और इससे ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. पश्चिम रेलवे ने कहा कि इसके कारण, गुजरात के बिपरजॉय प्रभावित क्षेत्रों से चलने वाली, आरंभ होने वाली या समाप्त होने वाली लगभग 99 ट्रेनें रद्द या शॉर्ट-टर्मिनेटेड रहेंगी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने कहा, “बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के पहुंचने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह गुरुवार आधी रात तक जारी रहेगी.”

गुरुवार को गुजरात के तटीय क्षेत्र में चक्रवात बिपरजॉय के आने के बाद, जैसे ही तेज़ हवाएं चलनी शुरू हुईं द्वारका में पेड़ उखड़ गए और होर्डिंग्स गिर गईं.

इससे पहले आईएमडी ने कहा था कि चक्रवात बिपारजॉय बहुत गंभीर चक्रवात के रूप में सौराष्ट्र कच्छ से आगे बढ़ रहा है.

आईएमडी ने कहा, “11 तक, इसका केंद्र जमीन की ओर आ जाएगा. अगले 3 से 6 घंटों में ज्वार की लहरें धीरे-धीरे कम होंगी. 16 तारीख को भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.”

इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार सुबह गांधीनगर में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.

इससे पहले बुधवार को आईएमडी ने सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि वीएससीएस (वेरी सेवर साइक्लोनिक स्टॉर्म) ‘बिपरजॉय’ सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के तटों से सटे मांडवी और कराची के बीच जखाऊ बंदरगाह के पास गुरुवार शाम तक पहुंच जाएगा. .

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा उच्च गति वाली हवाओं, उच्च ज्वार और भारी वर्षा के कारण अस्थायी आवास संरचनाओं को व्यापक क्षति और पेड़ों और शाखाओं के गिरने के बारे में चेतावनी पहले ही जारी की जा चुकी है.


यह भी पढ़ेंः मणिपुर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए, हर दिल में खुले ‘मोहब्बत की दुकान’: राहुल गांधी


 

share & View comments