लखीमपुर खीरी (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र में तुलसीराम पुरवा के पास मंगलवार को एक बैंक मित्र से मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात बदमाश चार लाख रुपये नकदी भरा एक बैग छीनकर फरार हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार बैंक मित्र अमित कुमार शुक्ला से नकदी लूटने के बाद बदमाश अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
खीरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पवन गौतम और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बैंक मित्र अमित कुमार शुक्ला से घटना की जानकारी ली।
निघासन निवासी शुक्ला के बयान का हवाला देते हुए एएसपी ने संवाददाताओं को बताया कि बैंक मित्र धौरहरा थानाक्षेत्र की धौरहरा तहसील के वली गांव स्थित अपने बैंक संग्रह केंद्र जा रहे थे, तभी तुलसीराम पुरवा के पास मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे चार लाख रुपये की नकदी से भरा बैग छीन लिया।
उन्होंने बताया कि शुक्ला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
गौतम ने कहा कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इस बीच एसपी संकल्प शर्मा ने मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया है।
बैंक-मित्र बैंकिंग संस्थानों के विस्तार के रूप में कार्य करते हैं और उन क्षेत्रों तक पहुंचते हैं जहां बैंक शाखाएं स्थापित करना संभव नहीं है। वे खाता खोलने की प्रक्रिया को सुगम बनाते हैं, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए औपचारिक बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच आसान हो जाती है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.