पीलीभीत (उप्र), 19 मई (भाषा) जिले के अमरिया थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रही एक कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार की रात हुआ जब तीनों बाइक पर सवार होकर एक विवाह समारोह में जा रहे थे। जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने पिता-पुत्री को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला का उपचार चल रहा है।
अमरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, हादसा हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरिया कस्बे के जश्न शादी हॉल के पास रविवार रात लगभग नौ बजे हुआ। थाना क्षेत्र के गांव बड़ापुरा निवासी शमशेर खां (45) अपनी पत्नी नसीम बेगम (40) और पुत्री कशिश (18) के साथ बरेली के अरसिया बोझ गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, अमरिया कस्बे के निकट बाइक कार की चपेट में आ गई। हादसे में दंपती और उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने तीनों को, सीएचसी अमरिया में चिकित्सक न होने से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां पिता-पुत्री को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
महिला की हालत गंभीर है और उसका उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद कार का टायर फट गया। चालक कार लेकर लगभग दो किलोमीटर तक भागा। इसके बाद आगे न बढ़ पाने पर वह कार छोड़कर भाग गया।
भाषा सं आनन्द
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.