नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से लद्दाख की पैंगोंग त्सो झील तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की महिला कर्मियों की बाइक रैली मंगलवार को रवाना होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि 32 महिला बाइक सवार इस नौ दिवसीय रैली का हिस्सा होंगी, जो लगभग 1,400 किलोमीटर की दूरी तय कर एक अक्टूबर को श्रीनगर लौटेगी। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के महानिदेशक जी. पी. सिंह मंगलवार को श्रीनगर के लाल चौक से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “यह अभियान महिलाओं के हर बाधा को पार करने और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर विजय प्राप्त करने का प्रतीक है।”
ये महिला बाइक सवार ‘डेयरडेविल्स’ का हिस्सा हैं, जिन्हें कुछ समय पहले ही अर्धसैनिक बल में शामिल किया गया था।
लगभग 3.25 लाख कर्मियों वाला सीआरपीएफ, दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है और वामपंथी उग्रवाद, कश्मीर घाटी में आतंकवाद और पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद से निपटने जैसे आंतरिक सुरक्षा कार्यों में अहम भूमिका निभाता है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.