scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशरॉबर्ट वाड्रा और मां मौरीन वाड्रा से बंद कमरे में दोबारा पूछताछ

रॉबर्ट वाड्रा और मां मौरीन वाड्रा से बंद कमरे में दोबारा पूछताछ

वाड्रा से बीकानेर जमीन सौदे में धनशोधन मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के लिए वाड्रा ईडी कार्यालय में करीब 10.40 बजे पहुंचे.

Text Size:

जयपुर: रॉबर्ट वाड्रा और उनकी 75 वर्षीय मां मौरीन वाड्रा बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष दूसरी बार पूछताछ के लिए पेश हुए, जहां उनसे बीकानेर जमीन सौदा मामले में धनशोधन मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. वाड्रा ईडी कार्यालय में करीब 10.40 बजे पहुंचे.

उनसे मंगलवार को धनशोधन निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में आठ घंटों तक पूछताछ की गई थी. ईडी सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को वाड्रा से कई प्रश्न पूछे गए. उनसे पूछा गया कि वह महेश नागर को कैसे जानते हैं, जो स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी का प्रतिनिधि है, जिसके मालिक रॉबर्ट वाड्रा और उनकी 75 वर्षीय मां हैं.
नागर, वाड्रा की कंपनी और अशोक कुमार के बीच का सूत्र है. अशोक कुमार का नाम राजस्थान पुलिस ने इस मामले में एफआईआर में दर्ज किया है.

दिसंबर 2017 में ईडी ने नागर के निकट सहयोगी अशोक कुमार, और एक अन्य व्यक्ति जयप्रकाश बागरवा को गिरफ्तार किया था. ईडी ने अप्रैल 2017 में कुमार और नागर दोनों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, नागर बीकानेर में ज़मीन खरीद के चार मामलों में प्राधिकृत प्रतिनिधि है. एजेंसी का आरोप है कि कुमार ने भी इसी इलाके में जमीन खरीदी, जो दूसरे के ‘पॉवर ऑफ अटार्नी’ के माध्यम से खरीदी गई थी.

सूत्रों ने बताया कि वाड्रा से उनके कारोबार और लेन-देन को लेकर भी पूछताछ की गई. उनसे यह भी पूछा गया कि उनके पास कुल कितनी जमीन है और क्या बीकानेर में ज़मीन खरीदने के लिए उन्होंने कोई कर्ज लिया है.
ईडी अधिकारियों के मुताबिक, स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 72 लाख रुपये में 69.55 हेक्टेयर ज़मीन खरीदी थी और उसे एल्लेजेनी फिनलीज को 5.15 करोड़ रुपये में बेच दिया, जिससे कंपनी को कुल 4.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.

एजेंसी ने राजस्थान पुलिस द्वारा फर्जीवाड़े के आरोपों में दर्ज मामले का संज्ञान लेते हुए धनशोधन अधिनियम 2015 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है.

एजेंसी ने पहले स्काइलाइट को नोटिस जारी किया था, लेकिन एफआईआर में वाड्रा का या उनसे जुड़े किसी कंपनी का नाम नहीं था.

ईडी के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि एल्लेजेनी फिनलीज़ नामक कंपनी किसी वास्तविक व्यापारिक गतिविधियों में शामिल नहीं थी और इसके ज़्यादातर शेयरधारक या तो डमी थे या उनका अस्तित्व ही नहीं था.
सरकार ने हस्तांतरित किए गए 374.44 हेक्टेयर ज़मीन का आवंटन रद्द कर दिया था, जब यह पाया गया कि उसे कथित रूप से ‘अवैध निजी लोगों’ के नाम पर हस्तांतरित किया गया है.

राजस्व अधिकारियों ने शिकायत में कहा था कि बीकानेर के 34 गांवों की सरकारी ज़मीन, जिसका इस्तेमाल सेना के लिए फाइरिंग रेंज के विस्तार के लिए किया जाना था, उसे भूमाफियाओं ने ‘जाली और मनगढंत’ दस्तावेज तैयार कर के ‘हड़प’ लिया. ईडी को संदेह है कि जाली दस्तावेजों के माध्यम से सस्ते दर पर ज़मीन खरीदने के इस मामले में भारी मात्रा में धनशोधन किया गया है.

share & View comments