पुडुचेरी, 15 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के पूर्व अध्यक्ष अन्नामलाई ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम को देश के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना करार दिया है।
मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संदर्भ में पार्टी के बूथ स्तरीय एजेंटों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर अन्नामलाई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार चुनाव का नतीजा ऐतिहासिक है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की भारी जीत के लिए जनता के अपार समर्थन को दर्शाता है। यह देश के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना है और सत्ताधारी दल के पक्ष में लहर को दर्शाता है।’’
उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा और राजग के खिलाफ लगाए गए सभी ‘‘झूठे, निराधार और खोखले’’ आरोपों को खारिज कर दिया है।
भाजपा नेता ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास केंद्रित नीतियों और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार के शासन मॉडल से पूरी तरह आश्वस्त थे।
अन्नामलाई ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर उन राज्यों पर भी पड़ेगा जहां 2026 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और भाजपा पश्चिम बंगाल में प्रभावशाली रिकॉर्ड के साथ उभरेगी और वहां ‘जंगल राज’ को समाप्त करेगी।
उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में सत्ता की बागडोर संभाल रहा एआईएनआरसी-भाजपा गठबंधन फिर से विजयी होगा।
अन्नामलाई ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों के बाद तमिलनाडु में भी राजग की सरकार बनेगी।
भाजपा नेता ने कहा कि एसआईआर का लोगों ने स्वागत किया है क्योंकि इसका उद्देश्य मृतक मतदाताओं, प्रवासी मतदाताओं और शरणार्थियों को हटाना है।
भाषा रवि कांत रवि कांत शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
