पटना, नौ फरवरी (भाषा) बिहार सरकार के कृषि विभाग ने भौतिक रूप से फाइल हस्तांतरण के स्थान पर ई-कार्यालय डिजिटल मंच के जरिये कामकाज करने की घोषणा की है। राज्य के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को यहां विकास भवन (नए सचिवालय) से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभाग के ई-कार्यालय का उद्घाटन किया।
इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने कृषि विभाग के 350 से ज्यादा कर्मियों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से सत्र आयोजित कर प्रशिक्षण दिया है।
कृषि सचिव एन. श्रवण कुमार ने विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, “सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ई-कार्यालय प्रशिक्षण और क्रियान्वयन पहल के माध्यम से कृषि विभाग के कामकाज में सुधार होगा। अन्य विभागों ने भी इस रणनीति को अपनाया है। कृषि विभाग की योजनाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिसका मतलब है कि मुख्यालय स्तर पर अब फाइलों का कामकाज इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से होगा।”
भाषा यश शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.