scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशबिहार: पटना हवाई अड्डे के निर्माणाधीन नए टर्मिनल में पाइप के अंदर महिला का शव मिला

बिहार: पटना हवाई अड्डे के निर्माणाधीन नए टर्मिनल में पाइप के अंदर महिला का शव मिला

Text Size:

पटना, 11 मई (भाषा) पटना हवाई अड्डे के निर्माणाधीन नए टर्मिनल में वर्षा जल निकासी पाइप के अंदर से एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच मानी जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

एसडीपीओ-1 (सचिवालय) अनु कुमारी ने बताया कि शनिवार शाम सात बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली कि एक शव पाइप के भीतर देखा गया है।

उन्होंने कहा, ‘हवाई अड्डा थाना के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पाइप को काटकर महिला का शव बाहर निकाला गया।’

हवाई अड्डे थाना के एक अधिकारी ने बताया कि जल निकासी प्रणाली के निरीक्षण के दौरान शव को देखा गया।

उन्होंने बताया, ‘शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और हर मामले की जांच की जा रही है। मृतक महिला की पहचान की कोशिश जारी है।’

उन्होंने कहा, ‘निर्माण स्थल पर काम कर रहे कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, ठेकेदारों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।’

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments