scorecardresearch
Thursday, 27 March, 2025
होमदेशबिहार: नल को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों ने एक-दूसरे पर गोली चलाई, एक की मौत

बिहार: नल को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों ने एक-दूसरे पर गोली चलाई, एक की मौत

Text Size:

भागलपुर (बिहार), 20 मार्च (भाषा) बिहार में भागलपुर के जगतपुर गांव में कथित रूप से नल को लेकर हुए आपसी विवाद में दो भाइयों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं जिसके कारण एक भाई की मौत हो गई और दूसरा भाई एवं उनकी मां घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नौगछिया पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रेरणा कुमार ने बताया कि नल को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों विश्वजीत और जयजीत ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं जिससे विश्वजीत की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान घायल हुई उनकी मां और जयजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना में हताहत हुए लोग केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं लेकिन पुलिस ने इसकी तत्काल पुष्टि नहीं की है।

भाषा सं अनवर शोभना सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments