scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशबिहार : पालतू कुत्ते के हमले में छह साल के बच्चे की मौत

बिहार : पालतू कुत्ते के हमले में छह साल के बच्चे की मौत

Text Size:

आरा (बिहार), ​​21 मई (भाषा) बिहार के भोजपुर जिले में बुधवार को एक पालतू कुत्ते के हमले में छह साल के बच्चे की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कुत्ते ने बच्चे के दो साल के भाई को भी घायल कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों नवादा थाना क्षेत्र के आदिया नगर में घर के बरामदे में खेल रहे थे।

भोजपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अयांश के रूप में हुई है जबकि उसके भाई रियांश को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुमार के अनुसार, ‘‘परिवार के सदस्यों ने बताया कि कुत्ता अचानक आक्रामक हो गया और उसने दोनों बच्चों पर हमला कर दिया। दोनों को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां अयांश को मृत घोषित कर दिया गया। उसके छोटे भाई को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।’’

भाषा आशीष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments