scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशबिहार : खुले मैदान में बने पुल की तस्वीरें वायरल होने पर आरडब्ल्यूडी ने स्पष्टीकरण दिया

बिहार : खुले मैदान में बने पुल की तस्वीरें वायरल होने पर आरडब्ल्यूडी ने स्पष्टीकरण दिया

Text Size:

पटना, छह अगस्त (भाषा) बिहार के अररिया जिले के रानीगंज ब्लॉक में ‘बिना पहुंच मार्ग वाले खुले मैदान में बने पुल’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) ने स्पष्टीकरण जारी किया है।

आरडब्ल्यूडी के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक कुमार सिंह के अनुसार, “यह तस्वीर दुलारदाई नदी पर बनी पुलिया की है, जिसे तब खींचा गया जब नदी का तल सूखा था।”

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को यह भी बताया कि हमारे पास पुलिया की ताजा तस्वीरें हैं।

उन्होंने बताया कि यह पुलिया 3.2 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना का हिस्सा है, जिसका एक बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है जबकि घटनास्थल के आसपास के इलाकों में काम रुका हुआ है। स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए पुलिया का निर्माण किया जा रहा था।

विभाग के अनुसार, सड़क का निर्माण तीन करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जा रहा था और पुलिया का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (एमएमजीएसवाई) के तहत किया गया था।

भाषा अनवर जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments