नई दिल्ली: एक तरफ जब यूपी के मंच से देश के प्रधानमंत्री महिला अधिकारों की बात कर रहे थे, तभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें बिहार के पूर्णिया में गणेशपुर पंचायत की सरपंच किरण चौधरी के पति सुरेंद्र चौधरी एक लड़की को बेदर्दी से पीटते हुए दिखाई दे रहे थे. लड़की को गंदी गालियां देकर उसे डंडों से पीट रहे थे.
दरअसल वो लड़की को एक एफिडेविट पर साइन करने के लिए मजबूर कर रहे थे, जिस पर साइन करने के बाद हाल में हुई उसकी शादी अमान्य हो जाती.
प्यार करने की तालिबानी सजा…..
बिहार में सरपंच पति ने लड़की को लात-घूंसे और डंडे से पीटा।जनपद पूर्णिया में एक लड़की को उसके प्रेमी से अलग करने के लिए गणेशपुर पंचायत की सरपंच किरण चौधरी के पति सुरेंद्र चौधरी ने एफिडेविट पर जबरदस्ती साइन कराने को लेकर लड़की को बेरहमी से पीटा। pic.twitter.com/wFjllwynkD
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) December 21, 2021
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सरपंच के पति सुरेंद्र चौधरी लड़की को गालियां दे रहे हैं और उसे बुरी तरह पीट रहे हैं. लड़की के गुहार लगाने पर भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.
क्या है पूरा मामला
यह मामला बिहार, पूर्णिया की गणेशपुर पंचायत का है, जहां एक लड़की को पीटते हुए सरपंच किरण कुमारी के पति को देखा जा सकता है. दिप्रिंट से बातचीत में सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्हें इस मामले में जबरदस्ती फंसाने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा, ‘जिस लड़के ने लड़की से शादी की है उसके परिवार वाले और लड़की के परिवार वाले मेरे पास उस लड़की को लेकर आए और गुहार लगाने लगे की इस मामले में मदद करें. मैंने बस उनकी मदद करने की कोशिश की. लड़के ने लड़की को बरगला कर जबदस्ती शादी की है’
जब हमने उनसे पूछा कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि लड़की बालिग थी और उन्होंने कोर्ट में शादी की थी तो सुरेंद्र चौधरी ने कहा, ‘नहीं ऐसा नहीं है. लड़की सिर्फ 15 साल की है और उसे बहलाकर फ्रर्जीवाड़े से उसकी शादी की गई थी. लड़के के परिवार वाले भी मेरे पास मदद के लिए आए थे’
दिप्रिंट ने उनसे पूछा कि अगर आपकी पत्नी सरपंच है तो इस मामले में आप क्यों कार्यवाही कर रहे थे, तो इस पर वह कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने कहा, वे लोग मेरे पास मदद के लिए आए तो मैंने बस उनकी मदद करने की कोशश की.
लड़की के पति ने दर्ज कराई FIR
हालांकि लड़की के पति ने अपनी पत्नी और खुद के साथ हुई प्रताड़ना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने कहा है कि सुरेंद्र चौधरी ने उनकी पत्नी को अपशब्द कहे और उन्हें भी प्रताड़ित किया.
दिप्रिंट से बातचीत करते हुए पूर्णिया के के एसपी दया शंकर ने बताया कि इस मामले में उन्होंने एफआईआर दर्ज कर ली है और वो लड़की का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं. लड़की का बयान लेने के बाद वह आगे कार्यवादी करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें सरपंचपति लड़की को पीटते हुए दिख रहे हैं, वीडियो का संज्ञान लेने के बाद हम मामले की जांच कर रहे हैं.’
दिप्रिंट ने जब एसपी से पूछा कि लड़की उम्र क्या है तो उन्होंने कहा, अभी हम लड़की का बयान लेने के कोशिश कर रहे हैं. उसके घरवाले उसे अपने साथ ले गए हैं. जब उसका बयान दर्ज किया जाएगा, तभी उसकी उम्र की पुष्टि हो सकेगी.
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लड़की बालिग है और उसे कोर्ट में जाकर अपने प्रेमी से शादी की. लड़की का परिवार इस शादी के खिलाफ था. जिसके बाद यह मामला पंचायत में पहुंच गया और गणेशपुर पंचायत की सरपंच किरण चौधरी के पति सुरेंद्र चौधरी ने इस मामले पर कार्यवाही करते हुए लड़की को बेरहमी से न ही सिर्फ पीटा बल्कि उसे गंदी-गंदी गालियां भी दी.
बिहार में कागज पर महिला सशक्तिकरण
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग लिख रहे हैं कि बिहार में महिला सशक्तिकरण का यही हाल है. महिलाएं सिर्फ कागज पर हैं और मुखियापति, सरपंचपति, वॉर्डपति, प्रमुखपति, जिलापरिषद पति नामक पोस्ट बना दिए गए है. आनंद भारती नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,
सब @NitishKumar की देन हैं, महिला आरक्षण के नाम पे बंदर बांट कर दिए है, बिहार के लगभग पंचायत का यहीं हाल है, मुखियापति, सरपंचपति, वॉर्डपति, प्रमुखपति, जिलापरिषद पति नामक पोस्ट बना दिए गए है, कागज पर बिहार मे महिला सशक्तिकरण चल रहा है। https://t.co/GfQiZryn4A
— ANAND BHARTI (@anandbharti2008) December 20, 2021
सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर आपत्ति दिखा रहे हैं और सरपंचपति के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जागरूक तो हुईं लेकिन पति द्वारा पीटे जाने को सही क्यों मान रहीं हैं बिहार की महिलाएं