नई दिल्ली: रामनवमी उत्सव के दौरान नालंदा जिले के बिहारशरीफ में सांप्रदायिक तनाव के सिलसिले में बिहार पुलिस ने अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
बिहार पुलिस के आधिकारिक ट्विटर खाते से रविवार को किए गए ट्वीट के मुताबिक, “नालंदा के बिहारशरीफ में स्थिति पूर्णतः सामान्य एवं नियंत्रण में है. हिंसा में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है. अब तक 77 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस बल तैनात हैं. सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है.”
नालंदा के बिहारशरीफ में स्थिति पूर्णतः सामान्य एवं नियंत्रण में है।
हिंसा में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है।अब तक 77 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में बल तथा दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं । सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। https://t.co/XXWdRN3KTK
— Bihar Police (@bihar_police) April 2, 2023
वहीं बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने कल हिंसा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.
Biharsharif violence | Bihar DGP RS Bhatti inspected the violence-hit areas yesterday and held a meeting with senior police officials The situation is under control now. One person has died, 77 people have been arrested. Action will be taken against the culprits. Forces have… pic.twitter.com/NaONxz69fL
— ANI (@ANI) April 3, 2023
नालंदा पुलिस ने इलाके में बढ़ते तनाव के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को खारिज करते कहा, ‘उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है. सभी से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें.’ इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर नालंदा के हिसुआ में जनसभा को संबोधित किया..
बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इलाके में तनाव के बीच रामनवमी हिंसा के लिए जिम्मेदार अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए जांच जारी है.’ पुलिस ने कहा कि बिहारशरीफ में शनिवार रात ताजा झड़प के बाद धारा 144 लागू है.
राज्य पुलिस ने सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी उत्सव के दौरान भड़के सांप्रदायिक दंगों के सिलसिले में शनिवार को 45 लोगों को गिरफ्तार किया था. वाहनों, घरों और दुकानों को आग लगा दी गई और दोनों शहरों में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने में कई लोग घायल हो गए. रोहतास जिला प्रशासन ने सासाराम में बृहस्पतिवार की शाम को भड़की हिंसा के बाद शुक्रवार दोपहर फिर से संघर्ष शुरू होने पर धारा 144 लागू करने का आदेश दिया था.
यहा भी पढ़ें: ‘सभी दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा’, नवादा में बोले शाह- हिंसा के लिए नीतीश जिम्मेदार