scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशबिहार पुलिस ने 2024 के नीट पेपर लीक मामले के ‘मास्टरमाइंड’ को पटना से गिरफ्तार किया

बिहार पुलिस ने 2024 के नीट पेपर लीक मामले के ‘मास्टरमाइंड’ को पटना से गिरफ्तार किया

Text Size:

पटना, 25 अप्रैल (भाषा) बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नीट (यूजी)-2024 पेपर लीक मामले के कथित ‘मास्टरमाइंड’ संजीव कुमार सिंह को राज्य की राजधानी से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नालंदा के एक सरकारी कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात सिंह उर्फ ​​संजीव मुखिया पर तीन लाख रुपये का इनाम था।

ईओयू के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नैयर हसनैन खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मुखिया को ईओयू एवं जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात एक अपार्टमेंट से संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया।’’

खान ने बताया, ‘‘विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मार्च 2024 में आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-3) के पेपर लीक मामले में भी संलिप्तता को लेकर उसकी तलाश थी। मुखिया से ईओयू और सीबीआई के अधिकारी संयुक्त रूप से पूछताछ कर रहे हैं।’’

नीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि मुखिया के गिरोह का बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में व्यापक नेटवर्क है।

यह गिरोह हरियाणा पशु चिकित्सक भर्ती परीक्षा, हरियाणा अंग्रेजी शिक्षक भर्ती परीक्षा और उत्तर प्रदेश में आयोजित कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक में भी कथित तौर पर शामिल था।

भाषा रंजन अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments