scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशबिहार: पटना पुलिस ने ‘जघन्य अपराधों’ के आरोप में 230 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया

बिहार: पटना पुलिस ने ‘जघन्य अपराधों’ के आरोप में 230 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया

Text Size:

पटना, 17 अप्रैल (भाषा) बिहार की पटना पुलिस ने राज्य में ‘‘वांछित और फरार’’ अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के दौरान 237 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को दिनभर चलाये गये अभियान के दौरान इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए लोग कथित तौर पर हत्या, हत्या के प्रयास और पुलिसकर्मियों पर हमले समेत जघन्य अपराधों में शामिल थे। यह अभियान शुक्रवार तक जारी रहेगा।’’

उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद के साथ चार वाहन भी बरामद किए गए।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में हाल में पुणे के एक व्यापारी के अपहरण और हत्या के मामले का एक आरोपी भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में पहले ही 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

व्यवसायी का शव मंगलवार को बिहार के जहानाबाद जिले में मिला था।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments