पटना, नौ अगस्त (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए एक पेड़ को राखी बांधी।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव हरजोत कौर के साथ मुख्यमंत्री ने बिहार की राजधानी पटना के एक लोकप्रिय पार्क राजधानी वाटिका में एक पौधा भी लगाया।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने लोगों से पेड़ों की रक्षा का संकल्प लेने की अपील की। राज्य सरकार बिहार के हरित क्षेत्र की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए 2012 से रक्षाबंधन को ‘बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस’ के रूप में मनाती आ रही है।’’
बयान में कहा गया है कि इस परंपरा की शुरुआत कुमार ने 2012 में की थी।
भाषा
राजकुमार खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.