सासाराम, तीन दिसंबर (भाषा) बिहार के रोहतास जिले में छह लोगों पर हमला करने वाले तेंदुए को वन विभाग ने बुधवार को पकड़ लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
तेंदुआ कैमूर पहाड़ियों से कोचस नगर पंचायत क्षेत्र में घुस आया था।
सासाराम वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) स्टालिन फिदल कुमार ने बताया, “एक दल ने कई घंटों तक अभियान चलाया और आखिरकार एक निर्माणाधीन मकान से तेंदुए को पकड़ लिया।”
डीएफओ ने बताया कि तेंदुए को सासाराम वन क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां विशेषज्ञों की एक टीम उसे चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि पूरी तरह से ठीक होने के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
कुमार ने बताया, “बचाव अभियान के दौरान चार कर्मियों को चोटें आईं, लेकिन सभी की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।”
भाषा जितेंद्र पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
