पटना, नौ जून (भाषा) बिहार विधान परिषद की सात सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशियों ने बृहस्पतिवार को अपने नामांकन दाखिल किये।
बिहार विधानसभा सचिव के कार्यालय में उक्त चुनाव के लिए नीतीश की उपस्थिति में राजग प्रत्याशियों- भाजपा से हरि सहनी एवं अनिल शर्मा तथा जदयू से अफाक अहमद एवं रवीन्द्र सिंह- ने आज नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के दौरान केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सांसद सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित बिहार सरकार के मंत्रीगण, सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने अपने तीन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है, जिनमें से सभी ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
आज नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है।
भाषा अनवर सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.