scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशबिहार:जद(यू) ने राज्यसभा चुनाव के लिए खीरू महतो को उम्मीदवार बनाया

बिहार:जद(यू) ने राज्यसभा चुनाव के लिए खीरू महतो को उम्मीदवार बनाया

Text Size:

पटना, 29 मई (भाषा) जनता दल (यूनाइटेड) ने बिहार में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए रविवार को खीरू महतो को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

जद(यू) ने इस कदम के साथ केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की अनदेखी की, जिनका राज्यसभा का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने वाला है।

जद(यू) की झारखंड इकाई के पूर्व प्रमुख महतो के नाम की घोषणा यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने की।

पार्टी के इस चौंकाने वाले कदम से आरसीपी सिंह के मंत्री बने रहने पर संकट पैदा हो सकता है। उन्हें पिछले साल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था और संसद के उच्च सदन में फिलहाल उनका यह लगातार दूसरा कार्यकाल है।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments