scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशबिहार:सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में एजेंटों पर अंकुश लगाने के लिए निरीक्षण दल गठित करने के निर्देश

बिहार:सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में एजेंटों पर अंकुश लगाने के लिए निरीक्षण दल गठित करने के निर्देश

Text Size:

पटना, 27 जनवरी (भाषा) बिहार सरकार ने राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में निजी नर्सिंग होम व जांच केंद्रों के एजेंटों पर अंकुश के लिए जिला स्तर पर निरीक्षण दल गठित करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा कि सरकार बिहार के सभी नागरिकों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि लेकिन विभाग को लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कई सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के परिसरों में निजी नर्सिंग होम, निजी जांच केंद्र/एक्स-रे केंद्र और निजी दवा दुकानों से जुड़े कर्मी मरीजों को गुमराह कर निजी संस्थानों में इलाज, जांच और दवा खरीद के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल आमजन को सरकारी चिकित्सा सुविधाओं से वंचित करती हैं, बल्कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में भी बाधा उत्पन्न करती हैं।

सचिव ने निर्देश दिया है कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए और यदि इसमें कोई सरकारी कर्मी संलिप्त पाया जाता है, तो उसकी पहचान कर नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

पत्र में सभी जिला पदाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में जिला स्तर पर निरीक्षण दल गठित कर सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का नियमित निरीक्षण कराने को कहा गया है।

भाषा कैलाश नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments