आरा/पटना, एक अगस्त (भाषा) बिहार में भोजपुर जिले की पुलिस ने कोईलवर थाना अन्तर्गत कमालुचक दियारा क्षेत्र में अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे एक आपराधिक गिरोह के सरगना सहित आठ अपराधियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया और उनके पास से आठ हथियार भी बरामद किए।
पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोजपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कोईलवर थाना अन्तर्गत ग्राम कमालुचक दियारा क्षेत्र में सत्येन्द्र पाण्डेय गिरोह के अपराधी अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर कोई बड़ी घटना एवं लूटपाट की साजिश रच रहे हैं। उक्त सूचना पर भोजपुर पुलिस ने सहायक पुलिस अधीक्षक, आरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।
टीम ने कमालुचक दियारा क्षेत्र में घेराबंदी कर छापामारी की।
छापेमारी के क्रम में सत्येन्द्र पाण्डेय गिरोह के अपराधियों खुद को चारों तरफ से घिरता देखकर पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
छापामारी में सत्येन्द्र पाण्डेय सहित उसके गिरोह के कुल आठ कुख्यात अपराधियों एवं बालू तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने पांच रायफल, एक एसएलआर रायफल, दो देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, 86 कारतूस, एसएलआर के तीन मैगजीन, तीन मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल तथा सात लाख रुपये नकद बरामद किए।
गिरफ्तार अपराधियों में सत्येन्द्र पाण्डेय और उसके गिरोह के नीरज पाण्डेय, पद्माकर पाण्डेय उर्फ छोटे पाण्डेय, अरुण कमार, सूरजकांत पाण्डेय, संजय पाण्डेय, नितिश कुमार और रंजीत कुमार शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त सत्येन्द्र पाण्डेय के विरूद्ध 15 मामले तथा नीरज पाण्डेय के विरूद्ध कोईलवर थाने में छह मामले दर्ज हैं।
इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार॑वाई की जा रही है।
भाषा अनवर सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.