scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशबिहार सरकार मनोज तिवारी को खादी का ब्रांड एंबेसडर बनाएगी

बिहार सरकार मनोज तिवारी को खादी का ब्रांड एंबेसडर बनाएगी

Text Size:

पटना, 12 फरवरी (भाषा) भोजपुरी गायक और भाजपा सांसद मनोज तिवारी खादी और बिहार के अन्य हस्तशिल्प के ब्रांड एंबेसडर होंगे। पटना में राज्य मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को यह ऐलान किया।

उद्योग विभाग संभाल रहे हुसैन ने एक बैठक के बाद यह जानकारी दी जिसमें तिवारी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तिवारी को एक गायक और एक राजनीतिक व्यक्ति के रूप में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल है। हमने एक सैद्धांतिक निर्णय लिया है। उन्हें जल्द ही औपचारिक रूप से ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा।’’ तिवारी ने अपने गृह राज्य के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

तिवारी ने कहा, ‘‘खादी अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है। यह गर्व की बात है कि मैं उस कपड़े के उपयोग को बढ़ावा देने वाले अभियान से जुड़ूंगा जिसे महात्मा गांधी ने लोकप्रिय बनाया है।’’ तिवारी बिहार में कैमूर जिले के रहने वाले हैं।

भाषा संतोष प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments