scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशबिहार सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रस्थान पूर्व उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के चार नए केंद्र खोले

बिहार सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रस्थान पूर्व उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के चार नए केंद्र खोले

Text Size:

पटना, 10 मार्च (भाषा) बिहार सरकार ने राज्य के संभावित प्रवासी कामगारों के लिए प्रस्थान पूर्व उन्मुखीकरण प्रशिक्षण (पीडीओटी) के चार नए केंद्र खोले हैं।

बिहार विधानसभा में बृहस्पतिवार को श्रम मंत्री जिबेश कुमार ने कहा, ‘‘पीडीओटी के नए केंद्र सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और मधुबनी जिलों में खोले गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पीडीओटी का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों को उनके अधिकारों और कल्याणकारी उपायों के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना है।’’

श्रम मंत्री ने कहा कि इसकी शुरुआत 4 केंद्रों पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से हुई थी और सरकार ने अब सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और मधुबनी जिलों में भी ऐसे केंद्र खोले हैं।

उन्होंने कहा कि पीडीओटी प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और गंतव्य स्थान की संस्कृति, भाषा और नियमों के बारे में जानने में भी मदद करेगा।

मंत्री ने कहा कि इसके अलावा बिहार के प्रवासी श्रमिकों के सामने आने वाली समस्याओं को दूर करने और उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए राज्य के श्रम विभाग ने देश भर के दस शहरों में माइग्रेशन काउंसलिंग सह पंजीकरण केंद्र (एमसीआरसी) खोलने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि ये एमसीआरसी मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, सूरत, पुणे, लुधियाना और जयपुर में खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक एमसीआरसी में स्थानीय सरकार और कंपनी जहां व्यक्ति अथवा कामगार काम कर रहा है, के साथ संपर्क करने के लिए एक प्रोग्राम मैनेजर होगा।

मंत्री ने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों में भी दस ऐसे ही केंद्र शुरू किए जाएंगे ताकि लोगों को किसी नए स्थान पर जाने से पहले मदद मिल सके। राज्य के जिन शहरों में एमसीआरसी खोला जाएगा उनमें पटना, पूर्णिया, भागलपुर, मधुबनी, सीवान, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और गया शामिल हैं।

आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा प्रवासी श्रमिक बिहार में दरभंगा, गोपालगंज, सीवान, सारण और शेखपुरा जिलों से हैं।

भाषा अनवर अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments