scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशबिहार : पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने वक्फ अधिनियम के मुद्दे पर जदयू से दिया इस्तीफा

बिहार : पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने वक्फ अधिनियम के मुद्दे पर जदयू से दिया इस्तीफा

Text Size:

पटना, 19 अप्रैल (भाषा) बिहार के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर जनता दल (यूनाइटेड) के रुख को लेकर निराशा जताते हुए शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

वर्ष 2024 में किशनगंज लोकसभा सीट से जद (यू) के उम्मीदवार रहे आलम ने कहा कि उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं को संशोधन का समर्थन नहीं करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘वक्फ संशोधन अधिनियम पर जद(यू) के रुख से हम सभी बहुत निराश हैं। यह अधिनियम मुसलमानों के खिलाफ है और इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पार्टी के शीर्ष नेताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने विधेयक का समर्थन किया। यही कारण है कि मैंने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने का फैसला किया। आज हमने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।’’

जद (यू) के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने कहा कि वह (आलम) पार्टी छोड़ने का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पार्टी ने आलम को बहुत कुछ दिया है। अब पार्टी छोड़ने का फैसला उनका है। वह यह फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं।’’

इससे पहले जद (यू) नेता मोहम्मद कासिम अंसारी ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी के रुख से गहरी निराशा जताते हुए सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।

भाषा अमित धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments