scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशबिहार : जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर पुल के ग्रिडर तक पहुंचा बाढ़ का पानी, कई ट्रेन रद्द

बिहार : जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर पुल के ग्रिडर तक पहुंचा बाढ़ का पानी, कई ट्रेन रद्द

Text Size:

पटना, 22 सितंबर (भाषा) पूर्व मध्य रेलवे के सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशन के बीच रेलवे के एक पुल के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने के कारण जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द कर दी गई, जबकि कई अन्य के मार्ग में बदलाव किया गया।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा की ओर से रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक, “जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशन के बीच पुल संख्या 195 के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने से रात 23.45 बजे से इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित है। जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई के मार्ग में बदलाव किया गया है।”

बयान के अनुसार, जिन ट्रेन को रद्द किया गया है, उनमें पटना-दुमका और दुमका-पटना एक्सप्रेस (13333/13334), सरायगढ़-देवघर और देवघर-सरायगढ़ एक्सप्रेस(05573/05574), जमालपुर- किउल मेमू स्पेशल (03433/03434) तथा भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13401/13402) शामिल हैं।

बयान के मुताबिक, जिन 10 से अधिक ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है, उनमें अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस (13424), विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367), हावड़ा-गया एक्सप्रेस (13023), सूरत-भागलपुर एसएफ एक्सप्रेस (22947), गांधीधाम भागलपुर एक्सप्रेस (09451), आनंद विहार टी-मालदा टाउन एक्सप्रेस (13430), बांका राजेंद्रनगर एक्सप्रेस (13241), ब्रह्मपुत्र मेल (15657) आदि शामिल हैं।

बयान के अनुसार, कई स्टेशन पर कम से कम चार ट्रेन की यात्रा निर्धारित गंतव्य से पहले समाप्त कर दी गई।

इस बीच, पूर्व मध्य रेलवे में एक अन्य घटना में शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन यार्ड में एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया।

सीपीआरओ के मुताबिक, इंजन जब एक नियमित सेटिंग प्रक्रिया से गुजर रहा था, तभी शनिवार रात करीब 8.40 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन के यार्ड में उसके कुछ पहिये पटरी से उतर गए।

भाषा

अनवर

पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments