scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशबिहार की किसान-उद्यमी ने प्रधानमंत्री के ‘एक्स’ अकाउंट से दिया आत्मनिर्भरता, सशक्तीकरण का संदेश

बिहार की किसान-उद्यमी ने प्रधानमंत्री के ‘एक्स’ अकाउंट से दिया आत्मनिर्भरता, सशक्तीकरण का संदेश

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) बिहार की किसान-उद्यमी अनीता देवी ने महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आत्मनिर्भरता और ग्रामीण सशक्तीकरण की कहानी साझा की।

उन्होंने अपनी कहानी बताई कि कैसे उनके उद्यम ने न केवल उनके परिवार को सहायता प्रदान की है, बल्कि उनके गांव की सैकड़ों महिलाओं के लिए आजीविका के अवसरों का सृजन किया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक्स’ अकाउंट पर कहा, ‘‘मैंने जीवन में बहुत संघर्ष देखे हैं, लेकिन मैं हमेशा अपने दम पर कुछ हासिल करना चाहती थी। वर्ष 2016 में मैंने स्वरोजगार का रास्ता अपनाने का फैसला किया और ‘माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड’ की स्थापना की।’’

बिहार के नालंदा जिले की अनंतपुर गांव की निवासी ने राज्य सरकार की जीविका परियोजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मशरूम की खेती शुरू की। आज, उनकी फर्म किसानों को बीज, उर्वरक और कीटनाशक उपलब्ध कराती है, जिससे महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद मिलती है।

अनीता देवी ने कहा, ‘‘मेरे साथ काम करने वाली महिलाएं न केवल जीविकोपार्जन कर रही हैं, बल्कि आत्मविश्वास और आत्मसम्मान भी प्राप्त कर रही हैं। आर्थिक स्वतंत्रता महिलाओं की सामाजिक स्थिति को मजबूत बनाती है, और उन्हें आत्मनिर्भर बनते देखकर मुझे बहुत संतुष्टि मिलती है।’’

हाल में मखाना बोर्ड की घोषणा के साथ, अनीता अब मखाना उत्पादन में अवसरों की खोज कर रही हैं, जिसका लक्ष्य ग्रामीण उद्यमिता को और अधिक विस्तारित करना है।

देशभर की महिलाओं के लिए उनका संदेश स्पष्ट था, ‘‘यदि मैं यह कर सकती हूं, तो आप भी कर सकती हैं। दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के साथ, दुनिया की कोई भी ताकत आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से नहीं रोक सकती।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने महिला दिवस के मौके पर अपने संदेश में महिला सशक्तीकरण के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

भाषा देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments