scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअदालत पहुंचीं बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा हुईं बेहोश, होश आने पर किया आत्मसमर्पण

अदालत पहुंचीं बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा हुईं बेहोश, होश आने पर किया आत्मसमर्पण

बिहार बालिका गृह मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और मंजू वर्मा के पति के बीच संबंध की बात सामने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.

Text Size:

बेगूसराय: बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने मंगलवार को बेगूसराय के एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. मंजू वर्मा अवैध हथियार मामले की आरोपी हैं जो काफी दिनों से फरार चल रहीं थीं. 12 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में बिहार पुलिस ने कहा था कि वे नहीं मिल रही हैं.

बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट मामले की आरोपी मंजू वर्मा ने बेगूसराय जिले के मंझौल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने दावा किया कि पुलिस की दबिश के कारण वर्मा को आत्मसमर्पण करना पड़ा.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राज्य की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा तीन व्यक्तियों के साथ बुर्का पहने अदालत में पहुंची और आत्मसमर्पण कर दिया.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुजफ्फरपुर आश्रयगृह में नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पटना स्थित आवास और बेगूसराय में उनके ससुराल वालों के घर पर छापेमारी की थी. अर्जुन टोला गांव में वर्मा के ससुराल वालों के घर से 50 गोलियां बरामद की गई थीं. इसके बाद वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ 18 अगस्त को बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

आरोप है कि यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और वर्मा के पति के बीच मधुर संबंध हैं. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद मंजू वर्मा को समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

पिछले दिनों पटना उच्च न्यायालय ने मंजू वर्मा की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी. इस मामले में अदालत के आदेश के बाद उनकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती की भी कार्रवाई चल रही थी.

खबरों के मुताबिक, मंजू वर्मा अपने कुछ सहयोगियों के साथ एक आॅटो रिक्शा में अदालत में पहुंचीं और अदालत में प्रवेश करते ही वे बेहोश होकर गिर गईं.

उनके चेहरे पर पानी की छींटें डालने पर उन्हें होश आया, फिर उन्हें अदालत में ले जाया गया.

इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने 12 नवंबर को इस मामले में बिहार पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए डीजीपी को तलब किया था. सुप्रीम कोर्ट मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में बलात्कार और यौन शोषण मामले में सुनवाई कर रही है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मुजफ्फपुर के बालिका गृह में 30 ​बच्चियों के साथ यौन शोषण और प्रताड़ना का मामला सामने आने के ​बाद सनसनी फैल गई थी.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)

share & View comments