scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशबिहार : जहांनाबाद में सड़क दुर्घटना में आठ बौद्ध भिक्षु घायल

बिहार : जहांनाबाद में सड़क दुर्घटना में आठ बौद्ध भिक्षु घायल

Text Size:

जहांनाबाद (बिहार), नौ अक्टूबर (भाषा) बिहार के जहांनाबाद जिले के करौना इलाके में बुधवार को एक पर्यटक बस के सड़क किनारे एक तालाब में गिर जाने से आठ बौद्ध भिक्षु घायल हो गए।

जहांनाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद प्रताप सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘यह घटना पर्यटक बस चालक के अपने वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण हुई। इस हादसे में घायल हुए आठ बौद्ध भिक्षुओं में से तीन को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है, जबकि अन्य छह को नजदीक के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।’’

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल से गया जा रहे इन बौद्ध भिक्षुओं में से अधिकांश वियतनाम, म्यांमार और अमेरिका के नागरिक हैं।

एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं अनवर

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments