scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशबिहार: डीजीपी ने अधिकारियों को आगामी त्योहारों के दौरान कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए

बिहार: डीजीपी ने अधिकारियों को आगामी त्योहारों के दौरान कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए

Text Size:

पटना, 24 सितंबर (भाषा) बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आलोक राज ने सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति अपनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मंगलवार को अधिकारियों को राज्य में आगामी त्योहारों के मौसम के दौरान कड़ी निगरानी रखने के निर्देश जारी किए।

पटना में पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस महानिदेशक ने यह भी दावा किया कि राज्य में अपराध की घटनाओं में कमी आई है।

बैठक के तुरंत बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, डीजीपी ने अधिकारियों को राज्य में आगामी त्योहारों के दौरान कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों से त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा और यह भी कहा कि सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति अपनाएं।

डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिस अधीक्षक (एसपी) और वरिष्ठ अधिकारियों को अपने दैनिक कर्तव्यों का पालन करते समय नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए।

डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को राज्य में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए पांच बिंदुओं- रोकथाम, भविष्यवाणी, पता लगाना, अभियोजन और धारणा पर काम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में अपराध की घटनाओं में कमी आई है। लोगों की धारणा बदलने की जरूरत है।’

बयान में कहा गया है कि डीजीपी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे किसी को भी कानून अपने हाथ में न लेने दें और यदि कोई व्यक्ति किसी भी हिंसक गतिविधि में लिप्त पाया जाता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाए और तुरंत मामला दर्ज किया जाए।

डीजीपी ने आसन्न त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों को सभी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।

बयान में कहा गया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठकें करने को कहा ताकि स्थानीय स्तर पर उनके मुद्दों का समाधान किया जा सके।

डीजीपी ने पुलिस से 112 पर कॉल का जवाब देने में लगने वाले समय को कम करने को भी कहा।

भाषा अनवर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments