पटना, 28 अक्टूबर (भाषा) बिहार में चार दिवसीय छठ पूजा के अंतिम दिन मंगलवार को तड़के से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा समेत विभिन्न नदियों और जलाशयों के घाटों पर पहुंचे और उन्होंने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
सुबह की पहली किरण के साथ ही लोगों ने ‘उषा अर्घ्य’ देकर लोक आस्था के इस महापर्व का समापन किया। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी पटना में गंगा नदी के तट पर बने 100 से अधिक घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे।
उन्होंने कहा कि विभिन्न घाटों पर स्वास्थ्य संबंधी सहायता के लिए कई चिकित्सा शिविर भी लगाए गए थे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंगलवार सुबह अपने आधिकारिक आवास एक-अणे मार्ग पर परिवारजनों के साथ छठ पूजा में हिस्सा लिया।
राजधानी में कई अन्य राजनेताओं के आवासों पर भी श्रद्धा और उत्साह के साथ छठ पर्व मनाया गया।
चार दिवसीय पर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर को ‘नहाय-खाय’ के साथ हुई थी। यह पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को, दीवाली के छह दिन बाद मनाया जाता है।
भाषा कैलाश
वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
