scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशबिहार कांग्रेस ने पटना में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया

बिहार कांग्रेस ने पटना में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया

Text Size:

पटना, 13 जून (भाषा) बिहार में कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी जांच एजेंसियां नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के हाथों की कठपुतली बन गई हैं।

प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने नेता राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में पार्टी के देशव्यापी प्रदर्शन के तहत यहां ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव और विधायक शकील अहमद खान और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता अजीत शर्मा शामिल थे।

‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में ईडी ने राहुल गांधी से सोमवार को दस घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments