scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशबिहार: कांग्रेस ने जेपी गंगा पथ पर ‘दरारें’ पड़ने, पुलों के ढहने की न्यायिक जांच की मांग की

बिहार: कांग्रेस ने जेपी गंगा पथ पर ‘दरारें’ पड़ने, पुलों के ढहने की न्यायिक जांच की मांग की

Text Size:

पटना, 15 अप्रैल (भाषा) बिहार में विपक्षी दल कांग्रेस ने पटना के जेपी गंगा पथ के नये खंड में कथित रूप से आई दरारों और कई पुलों के ढहने की घटनाओं की न्यायिक जांच किए जाने की मंगलवार को मांग की।

पार्टी ने कहा कि मामले की जांच पटना उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाशीध से कराई जानी चाहिए।

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बिहार में पुल नहीं बन रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचार की नींव रखी जा रही है। राज्य के विभिन्न जिलों में 2024 में छोटे-बड़े एक दर्जन पुल ढहने की घटनाएं हुईं।’’

खान ने कहा,‘‘राज्य सरकार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन किए जाने के कुछ दिनों बाद पटना के जेपी गंगा पथ के एक हिस्से में आई दरारों तथा अन्य पुलों के निर्माण के संबंध में पटना उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश द्वारा न्यायिक जांच का आदेश देना चाहिए।’’

भाषा सिम्मी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments