scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशबिहार : ट्रेन में सीट को लेकर झड़प, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी

बिहार : ट्रेन में सीट को लेकर झड़प, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी

Text Size:

सीतामढ़ी/मुजफ्फरपुर, 26 जुलाई (भाषा) बिहार के सीतामढ़ी जिला के जनकपुर रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार-शुक्रवार दरमियानी रात एक झड़प के दौरान एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया।

घटना पर संज्ञान लेते हुए दो पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है।

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) सीतामढ़ी थाना अंतर्गत पडने वाले पुपरी स्टेशन (जनकपुर रेलवे स्टेशन) पर ट्रेन संख्या 12545 अप (कर्मभूमि एक्सप्रेस टे्रन) में दो यात्री पक्षों के बीच सीट को लेकर हिंसक झड़प हो गई। उन्होंने बताया कि इस बीच बीच-बचाव करने गए जीआरपी के कर्मियों के साथ भी एक पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट की गई।

मंगला ने बताया कि इस झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और एक एक व्यक्ति जिनका नाम मोहम्मद फुरकान है बुरी तरह जख्मी हो गए।

अधिकारी के मुताबिक जानकारी मिली है कि फुरकान के पेट की पूर्व में सर्जरी हुई थी जिसका टांका घटना के कारण खुल गया। इस घटना को लेकर स्टेशन पर कुछ लोगों के द्वारा तोड़-फोड़ भी की गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के संबंध में सोशल मीडिया में एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें पुलिसकर्मी व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि फुरकान खतरे से बाहर है।

फुरकान ने बताया है कि घटना की शुरुआत दो पक्षों के बीच सीट को लेकर मारपीट से हुई जिसके बाद जीआरपी कर्मियों ने भी उसके खिलाफ बल प्रयोग किया।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया गया है कि पुलिस कर्मियों द्वारा पैसा लेकर यात्रियों को सीट दिए जाने के कारण विवाद की शुरुआत हुई। इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आरोप साबित नहीं हुए हैं।

उन्होंने कहा कि वीडियो में जो दो पुलिसकर्मी प्रभारी आरक्षी निरीक्षक दयानंद पासवान एवं सिपाही गोरेलाल चौधरी, नागरिक की पिटाई करते दिख रहे हैं उनको निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सभी बिंदुओं से जांच किए जाने के लिए रेल पुलिस उपाधीक्षक, समस्तीपुर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या फुरकान पुलिसकर्मियों की पिटाई के कारण जख्मी हुआ तो पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह इसकी संभावना से इंकार नहीं करते।

उन्होंने बताया कि जांच के बाद स्पष्ट होगा कि फुरकान दो पक्षों के बीच हुए विवाद के कारण घायल हुआ या पुलिस की पिटाई से।

भाषा अनवर

धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments