बेगूसराय, 20 दिसंबर (भाषा) अवैध तरीके से शराब ले जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद बीती रात जांच के दौरान एक पुलिस अधिकारी ने एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने वाहन रोकने के बजाय उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।
बेगुसराय के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि बिहार में शराबबंदी कानून का उल्लंघन कर बेगूसराय जिले में अवैध ढंग से शराब ले जाने की सूचना मिली थी। बयान के अनुसार, इसी सिलसिले में नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक खामस चौधरी अन्य तीन होम गार्ड जवानों के साथ बीती देर रात छतौना बूढ़ी गंडक नदी के पुल के पास सड़क पर वाहनों की जांच कर रहे थे।
बयान के अनुसार, देर रात करीब साढ़े बारह बजे उन्होंने एक कार को रुकने का संकेत दिया लेकिन चालक ने रुकने के बजाय वाहन की गति बढ़ा दी और चौधरी को टक्कर मार दी। चौधरी नीचे गिर गए और पत्थर से सिर पर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना में एक होम गार्ड जवान को भी चोट लगी है जिसका इलाज जिला सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार के मालिक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
52 वर्षीय चौधरी मधुबनी जिला के रहिका थाना अंतर्गत अरिया गांव के रहने वाले थे।
भाषा सं अनवर नरेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.