scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशबिहार: भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया

बिहार: भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया

Text Size:

पटना, एक दिसंबर (भाषा) बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं गया शहर से विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के दौरान सत्ता पक्ष की एकजुटता स्पष्ट दिखाई दी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के वरिष्ठ नेता एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विधायक राजू तिवारी तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के आनंद माधव सहित राजग के कई मंत्री व विधायक उपस्थित थे।

नामांकन प्रक्रिया विधानसभा सचिव के कक्ष में संपन्न हुई।

विधानसभा में राजग के पास स्पष्ट बहुमत होने के कारण डॉ. प्रेम कुमार का विधानसभा अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। अगर विपक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जाता है, तो वह इस पद के लिए निर्विरोध चुने जा सकते है।

डॉ. प्रेम कुमार बिहार भाजपा के सबसे वरिष्ठ एवं प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं। वह गया शहर से लगातार नौ बार विधायक चुने गए हैं। उनकी वरिष्ठता, अनुभव और संसदीय प्रक्रियाओं पर पकड़ को देखते हुए राजग ने उन पर भरोसा जताया है।

नामांकन पत्रों की जांच के बाद विधानसभा के विशेष सत्र में नए अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

राजनीतिक हलकों में यह संभावना जताई जा रही है कि विपक्ष भी परंपरा का सम्मान करते हुए इस पद के लिए उम्मीदवार न उतारकर सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने में सहयोग कर सकता है।

भाषा कैलाश खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments