नालंदा (बिहार), 27 अगस्त (भाषा) बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और जनता दल (यूनाइटेड) विधायक कृष्णमुरारी शरण बुधवार को उस वक्त बाल-बाल बच गये जब नालंदा जिले के हिलसा इलाके में भीड़ ने कथित तौर पर उन्हें खदेड़ दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह घटना हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव में उस समय हुई जब कुमार और शरण 23 अगस्त को पटना में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए आठ ग्रामीणों के लिए आयोजित एक प्रार्थना सभा-सह-रस्म पगड़ी में शामिल होने गए थे।
पटना जिले में शनिवार को एक टेंपो और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में सात महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।
नालंदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भरत सोनी ने कहा, ‘‘खबरों के मुताबिक, प्रार्थना सभा के बाद जब मंत्री और विधायक अपने वाहनों की ओर लौट रहे थे, तो ग्रामीणों के एक समूह ने उन्हें रोकने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप किया, जिससे तीखी बहस हुई। मंत्री और विधायक तुरंत अपने वाहन में बैठकर मौके से चले गए।’’
उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें स्थानीय लोग मंत्री और विधायक का पीछा करते दिख रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने पत्रकारों को यह भी बताया कि इस हाथापाई में मंत्री के सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई हैं।
हालांकि, ‘पीटीआई’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका।
भाषा सुरेश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.